Maa Shayari In Hindi | माँ शायरी


Maa Shayari In Hindi | माँ शायरी


1) राम लिखा,
रेहमान लिखा,
गीता और कुरान लिखा,
जब बात हुई पूरी दुनिया को
एक लफ्ज़ में लिखने की,
तब मैने माँ लिखा।
2) माँ के बिना दुनिया की हर चीज़ कोरी है,
दुनिया का सब से सुंदर संगीत माँ की लोरी है।
3) मेरी आवाज़ से ही जिसने मेरी
तक़लीफो को पहचाना है,
एक मेरी माँ ही है जिसने मुझे
मुझसे बेहतर जाना है।
4) माँ से बढ़कर कोई नाम क्या होगा,
इस नाम का हम से एहतराम क्या होगा
जिसके पैरो के निचे जन्नत है,
उसके सर का मकाम क्या होगा ।
5) मेरी हिम्मत मेरा होंसला मेरा गुरूर हो माँ,
जहाँ मैं हूँ वहां तुम जरूर हो माँ।
6) माँ को मैने रोते देखा,हस्ते देखा,
ख्वाईशो पर ताला कस्ते देखा,
मेरे छुटपुट से सब ख्वाबो को,
उसकी आँखों मैं बस्ते देखा।
7) मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले,
फिर यही गोद मिले फिर यही माँ मिले।
8) मुश्किल रास्तों मैं भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।
9) रब ने माँ को ये आज़मात कमाल दी,
उसकी दुआ पर मुसीबत भी टाल दी,
ऊपर वाले ने माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
की जन्नत उठा के माँ के पैरो मैं डाल दी।
10) उसकी मासूम मुस्कराहट देख वो भी अपने गम भुला देती है,
ये माँए भी ना जाने कैसे दर्द मैं भी मुस्कुरा देती है।
11) भरे घर मैं तेरी आहात कही मिलती नहीं माँ,
तेरी बाहों की नरमाहट कही मिलती नहीं माँ,
मैं तन पे लादे फिरता हूँ दुशाला रेशमी,
लेकिन तेरी गोदी की गर्माहट,
कही मिलती नहीं माँ।
12) मुस्कान तेरे होंठो से कभी जाए ना,
आंसू तेरी पलकों से कभी जाए ना,
पूरा हो तेरा हर ख्वाब,
और जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आये ना ।
13) धुप होती थी तो माँ आँचल लगा देती थी,
भूख होती थी तो माँ चावल चढ़ा देती थी,
न जाने क्या नज़र आता था उसे मुझमे,
खुश होती थी तो माँ काजल लगा देती थी।
14) तू बेटी है तो रेहमत है,
तू बहन है तो शफकत है,
तू बीवी है तो चाहत है,
तू माँ है तो फिर जन्नत है।
15) माँ जैसी ममता किसी रिश्ते मैं नहीं होती,
सचमुच माँ किसी फ़रिश्ते से काम नहीं होती।
16) मेरे गम और मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलतियों को माफ़ कौन करेगा,
ए खुदा रखना सलामत सदा मेरी माँ को,
वर्ना मेरी लम्बी उम्र की दुआ कौन करेगा ।
17) मुझे छाँव में रखा,
खुद जलती रही धूप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता,
मेरी माँ के रूप में।
18) लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
19) माँ न हो तोह वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ अदा कौन करेगा,
या रब हर माँ को सलामत रखना,
वरना हमारी ज़िन्दगी की दुआ कौन करेगा।
20) ज़िन्दगी की पहली टीचर माँ,
ज़िन्दगी की पहली दोस्त माँ,
ज़िन्दगी भी माँ क्यूंकि,
ज़िन्दगी देने वाली भी माँ ।
21) आज फिर हमने ठंडी रोटियां खायी,
माँ आज फिर तेरी बहुत याद आयी।
22) तेरे डब्बो की दो रोटियाँ
कही बिकती नहीं माँ,
मेहेंगे होटलो में आज भी,
भूख मिटती नहीं माँ।
23) है एक क़र्ज़ जो,
हर दम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है,
सब पर उधार रहता है।

7 टिप्‍पणियां:

  1. Lovely shayaries,
    You can covert your shayri in audio format and we can enjoy with best earphones.
    The Master & Dynamic MW07 Plus are one of the best true wireless headphones you can buy. With fashion forward design,the company has thought through the entire listening experience down the premium case. While other headphones may ultimately sound better , the MW07 Plus provides a balanced package of form, function, and sound. Check the the Master & Dynamic mw07 plus review that is based on its design ,battery life, and Intuitive controls.

    जवाब देंहटाएं