हिंदी चुटकुले : Best Hindi Chutkule
एक आदमी घर पर DVD देख रहा था और जोर जो से चीखने लगा ..नहींहीहीहीहीहीहीहीहीहीहीहीहीही!!!घोड़े पर से मत उतर ... पागल मत उतर .... यह एक चाल है ! ! यहाँ जाल बिछा है कुत्ते की मौत मरेगा साले... पत्नी किचन से : कौन से फिल्म देख रहे हो ? आदमी : हमारी शादी की DVD !!
कैशियर : पैसे नहीं है ......... पप्पू : और दो मोदी को वोट , बैंक में तोह क्या , घर में भी पैसे नहीं रहेंगे । कैशियर ने जाली में से हाथ बहार निकालते हुए उसकी गर्दन दबोचते हुए कहा : " हरामखोर तेरे खाते में पैसे नहीं है ।"
Facebook पर प्रेम की, कबि न करियो आस, प्रेम करोगे तुलसी से, निकलेगा तुलसीदास ।
वह कौनसे सात बच्चे है जो ना खुद पढ़ते हैं और ना दुसरो को पढ़ने देते है ? नोबिता सीज़ुका जियान छोटा भीम डोरेमोन और दो वह हराम खोर मोटू पतलू
एक सरदार बिना छीले केला खा रहा था किसी ने उसे कहा - इसे चील तोह लो सरदार - छीलने की क्या जरूरत है , हमे मालुम है इसमें केला है
साइकिल चला के पैर दुखे तोह बाइक ली , बाइक चला की पीठ दुखी तोह कार लाये , कार चला के पेट निकला तोह गयम ज्वाइन की , और गयम में वापस साइकिल इसे कहते है री-साइकिलिंग
एक सास अपने तीन दामादो का प्यार देखने के लिए नदी में कूद गयी .............. एक दामाद ने उसे बचा लिया सास ने उसे मारुती कार दी ...... दूसरे दिन सास ने फिर नदी में छलांग लगा दी ......... दूसरे दामाद ने बचा लिया उसे सास ने मोटर साइकिल दी ... तीसरे दिन सास ने फिर छलांग लगा दी तीसरे दामाद ने सोचा अब तोह साइकिल रह गई छोड़ो क्या बचाना .... सास डूब कर मर गई अगले दिन तीसरे दामाद को मर्सिडीज़ मिली पूछो कैसे ? ससुर ने दी
इंसानियत आज भी ज़िंदा है इसका पता तब चला जब बाइक चलते वक़्त बगल से एक बाँदा चिल्लाते हुए निकला वापस घुमा लो भाई आगे चालान काट रहे है
सुखी दाम्पत्य जीवन के दो फॉर्मूले .... . . . १.जब पत्नी बड़बड़ा रही हो तोह खामोश रहे । २.जब पत्नी खामोश हो तोह बड़बड़िये नहीं ।
एक मस्जिद के इमाम साहब एक आदमी को पीट रहे थे लोगो ने पूछा क्या हुआ इमाम साहब बोले साला सुबह से बार बार आके पूछ रहा है की. "वैलेंटाइन डे " की नमाज़ कितने बजे होगी ।
हरीश: तुम्हारी आँखें क्यों सूजी है ? पप्पू: कल में अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था । हरीश: लेकिन इसका आँख सूजने से क्या सम्बंद है ? पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवक़ूफ़ दुकानदार ने लिख दिया " हैप्पी बर्थडे "समस्या "!
मेने पूछा चाँद से की देखा है कही मेरे यार सा हसीन चाँद ने कहा , सुन बे ढक्कन, सबसे पहली बात में तेरे बाप का नौकर नहीं हूँ दूसरी बात , यहाँ इतनी ऊपर से कुछ बराबर दीखता भी नहीं और तीसरी बात, तुम लोग यह लौंडियाबाजी ज़मीन तक ही रखो मुझे बीच में घसीटा तोह पत्थर फेक के सर फोड़ दूंगा ।
कुछ लोग धन के नाम पर लड़ते है ... कुछ धर्म के नाम पर तो कुछ जाती के नाम पर .. सिर्फ पति-पत्नी ही है जो निस्वार्थ भाव से बेवजह लड़ते है ..!!
पार्टी में सुन्दर लड़की से है है कर बाते कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली , चलिए, घर चल कर आपकी चोट पे मरहम लगा दूंगी । पति : पर मुझे चोट कहा लगी है ? पत्नी: अभी हम घर भी कहा पहुंचे है ॥
बेगम : क्या चाँद ला सकते हो ? मियाँ कमरे में गए और कुछ चीज़ छिपा कर लाये और बेगम से कहा आँखे बंद करो । और वो चीज़ बेगम के हाथो में रख दी। फिर आँखे खोलने को कहा । बेगम की आँखों में आंसू थे । क्यूंकि उनके हाथो में एक आइना था जिसमे बेगम का चेहरा नज़र आ रहा था । बेगम - या खुदा आप मुझे चाँद सा समझते हो !! मियाँ बोले : नहीं में तोह सिर्फ यह समझा रहा था की जिस मुँह से चाँद मांग रही है वो सूरत कभी आईने में भी देख लिया करो !
पत्नी : " सुनो जी, मैंने नए डिटर्जेंट से अपना नया सूट धोया है और वह छोटा हो गया। अब क्या करू ? " पति : " उसी डिटर्जेंट से नाहा भी ले .. फिट आ जायेगा। "
पत्नी (पति से) : सूपपोसे करो अगर में आपकी सब बात समझू और साड़ी बातें मानू , तो ..? पति हँसते हँसते जमीन पर लोट-पोट हो जाता है और ख़ुशी से चिल्लाता है ..' साला मुझसे तोह Suppose भी नहीं हो रहा '।
एक बोला - "मेरी पत्नी ने जुड़वाँ पिक्चर देखि और उसे जुड़वाँ बच्चे पैदा हुए !" दूसरा बोला - " तू सही कह रहा है मेरी पत्नी ने भी 3 idiots देखि थी और उसे एक साथ तीन बच्चे हुए थे "। इतना सुनते ही तीसरा उठ कर भागा ... दोनों चिल्लाए - "अबे कहा भाग जा रहा है ..बता कर तो जा!" तीसरा दोस्त भागते-भागते ही चिल्लाया ! "घर जा रहा हूँ मेरी बीवी भी प्रेगनेंट है और टीवी पर अली बाबा और चालीस चोर देख रही है ..!!!!!"
पति - अगर में मर गया तोह तुम दूसरी शादी करोगी ? पत्नी - नहीं ..! में अपनी बेहेन के साथ पूरी ज़िन्दगी रह लूँगी पत्नी : अगर में मर गई तोह तुम दूसरी शादी करोगे ? पति : में भी तुम्हारी बेहेन के साथ पूरी ज़िन्दगी रह लूंगा
एक बाबा किसी महफ़िल में गए । वह सब उनका मज़ाक उड़ाने लगे। बाबा ने कहा : -" देखो हम फ़क़ीर लोग है, हमारा मज़ाक न उड़ाए"। लोग खूब हांसे। अचानक सबको दिखना बंद हो गया ..वे अंधे हो गए । वो सब बाबा के कदमो में गिर गए, "बाबा जी हमे माफ़ कर दो" बाबा जी ने जूता उतरा और सबको एक एक मारा और बोले : "सालो" लाइट चली गई है, कोई जनरेटर चालु करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है ।
एक सच्ची प्रेम कहानी !! एक बार एक मच्छर और एक कुत्ते को प्यार हो गया मच्छर ने कुत्ते को किस किया भावुक होकर कुत्ते ने मच्चर को प्रेम से काटा मच्चर रेबीज से मर गया और कुत्ता डेंगू से !!!!
आज के ज़माने में सिर्फ बिजली विभाग ही ऐसा है जो कस्टमर को शुद्ध माल बेच रहा है अगर विश्वास ना हो तो हाथ लगा कर देख ले शुध्दता का एहसास आपको तुरंत हो जाएगा
पत्नी: अजी सुनते हो , हमारी शादी करने वाले पंडितजी का आज एक्सीडेंट हो गया और वो अब नहीं रहे पति: एक ना एक दिन उसे उसके पापो की सजा मिलनी ही थी
बीवी: हाय राम आपके सर से खून निकल रहा है ? पति: मेरे दोस्त ने ईट मार दी .. बीवी : आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ? पति: था, मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था फिर क्या, बीवी ने २ ईट और मार दी ॥
जो लोग हमेशा ऑफिस में ओवरटाइम करते है , क्या वह सबसे मेहनती है ??? नहीं, या तोह वो बीवी से तंग है या वो ऑफिस में किसी के संग है ॥
कोर्ट में पप्पू तलाक के लिए गया ...! पप्पू जज से बोला :- सर , आई ऍम नॉट हैप्पी विद माय वाइफ . तब पत्नी बोली: कमीने, सारा मोहल्ला खुश है बस तेरे ही नखरे हैं
बैठ कर मेहबूबा की बाहों में ऐसा जोश आया वाह वाह ! वाह वाह ! बैठ कर मेहबूबा की बाहों में ऐसा जोश आया फिर क्या हुआ ? बीवी ने देख लिया और ICU में होश आया !
एक पार्टी में एक सुन्दर सी लड़की एक लड़के के पास गई लड़की एक्सूस मी मेरे एक हाथ में प्लेट है और दूसरे हाथ में गिलास, आप प्लीज मेरे चेहरे से एक चीज़ हटा देंगे ? लड़का हां हां क्यों नहीं , क्या चीज़ हटानी है ? लड़की : अपनी कुत्ते जैसी नज़र ।
एक होते है संस्कारी एक होते है बहुत संस्कारी फिर आते है अपनी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को आप बोलने वाले
पति पत्नी में किसी बात पर बेहेस हो रही थी तकरीबन घंटे भर के झगडे के बाद , पत्नी की एक पंक्ति ने सारा विवाद ख़तम कर दिया "तुम जितना चाहते हो या सुखी रहना चाहते हो ..???"
भिखारी : साहब एक रुपया दे दो साहब : कल आना कल भिखारी : साला इस कल -कल के चक्कर में इस कॉलोनी में मेरे लाखो रूपये फसे हुए हैं !!!!!!!
सुहागरात पर पत्नी ने पति से कहा - मेरे पास मत आना । पति - लेकिन क्यों ? पत्नी - मैंने मम्मी से वादा किया था की शादी के बाद ये सब छोड़ दूंगी । पति बेहोश
पत्नी ने अपनी पति से पूछा - " आप मुझसे कब तक प्रेम करेंगे ?" पति ने उसके आँखों से आंसू की एक बूंद निकाल के पानी में दाल दी , और बोला -" यह आंसू की बूंद जब तक तुम खोजकर नहीं निकालती में तब तक तुमसे प्रेम करूँगा यह देखकर बेचारे समुद्र की भी आँखों में पानी आ गया और वो बोला - " कहा से सीखते हो रे तुम लोग पत्नी को इतना चूना लगाना ? "
शिव जी : सुनती हो मेरा त्रिशूल नहीं मिल रहा । देखा है क्या ? पार्वती जी : गणेश लेकर गया है । शिव जी : क्यूँ ? पार्वती जी : किसी ने प्रसाद में " मैगी " चढ़ा दी है ।
kaafi accha jokes h ap mere jokes bhi padh sakte h whatsapp jokes in hindi- patsjokes
जवाब देंहटाएं