कर्म शायरी | Thoughts On Karma



मनुष्य के सभी कार्य इन सातो में से किसी एक या अधिक वजहों से होते हैं : मौका, प्रकृति, मजबूरी,आदत, कारण, जूनून, इच्छा ।
कोई मेरा बुरा करे वह उसका कर्म है ।में किसी का बुरा न करुँ, वो मेरा धर्म है ।
भाग्य से जितनी अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा । कर्म में जितना विश्वास रखेंगे , वह उतना ही आपको आपकी उम्मीद से अधिक देगा ।
कर्म बिना पूछे और बिना बताये ही दस्तक देता है , क्यूंकि वो चेहरा और पता दोनों ही याद रखता है ।
कर्म भूमि की दुनिया में श्रम सभी को करना है , बघवान सिर्फ लकीरे देता है , रंग हमे ही भरना है ।
कर्म की गठरी लाद के जग में फिरे इंसान , जैसा करे वैसा भरे, विधि का यही विधान ।
कर्म करे किस्मत बने जीवन का ये मर्म , प्राणी तेरे भाग्य में , तेरा अपना कर्म ।
कर्म तेरे अच्छे है तोह किस्मत तेरी दासी है , नियत तेरी अच्छी है तोह, घर में मथुरा कशी है ।
कर्मो से डरिये ईश्वर से नहीं... ईश्वर माफ़ कर देता है कर्म नहीं ।
अटल सत्य है की जैसे बछड़ा सौ गायो में अपनी माँ को ढूंढ लेता है ....उसी प्रकार कर्म अपने करता को ढूंढ ही लेता है ...आज नहीं तो कल ॥

7 टिप्‍पणियां:

  1. हेलो हमको आप से बात करना है

    जवाब देंहटाएं
  2. मये बहुत परसान हू कर्जा है और हर टाइम दर्द रहेता पेट के हल्का नीचे बाये तरफ समझ नही आता क्या करू मेरा नाम सपन (मुन्नू )गुप्ता जन्म 15-11-1994 रात को 9:30pm पे

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. UNKNOWN
      27 अप्रैल 2020 को 9:56 pm
      सपना गुप्ता जी आप निराश मत होइए आप के जैसे बहुत लोग है और सभी लोग संघर्ष कर रहे,आप कर्म पे भरोसा रखिये सब ठीक होगाजवाब दें

      हटाएं
  3. सपना गुप्ता जी आप निराश मत होइए आप के जैसे बहुत लोग है और सभी लोग संघर्ष कर रहे,आप कर्म पे भरोसा रखिये सब ठीक होगा

    जवाब देंहटाएं