गंदी सोच



छोटे उसके कपडे नहीं,
छोटी तुम्हारी सोच है,
गलत उसका बर्ताव नहीं,
नियत में तेरी खोट है,
गन्दी सोच तोह ज़हन की होती है,
वार्ना शरीर की बनावट तोह
बहन की भी होती है ॥

कोई टिप्पणी नहीं