Funny Jokes in hindi - 2 | हिंदी फनी जोक्स


हिंदी फनी जोक्स

Funny Jokes in hindi - 2  | हिंदी फनी जोक्स

हिन्दुस्तान मैं सबसे देशबख़्त कौम शराबियो 🍻 की है
कितना भी टैक्स बढ़ाओ बेचारे बिना विरोध किये शराब 🍷 खरीदते है।
देश की तरक्की मैं इनके योगदान को नमन! 🙏
शराबियो से ज्यादा शिष्टाचारी कोई नहीं होता
पेग 🍺अगर तबियत से लगे हो तो
टकराई हुई भैंस🐃 को भी "बेहेन जी सॉरी" बोलकर आगे बाद जाते है ।
😂😂😂
------------------------------------------------
एक शराबी शराब 🧉 पिके एक अर्थी  से टकरा गया बॉडी गिर गयी लोग शराबी को पीटने लगे
शराबी: अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नहीं रहा तुम कहे नेता बन रहे हो बे!!
😆😆😆
------------------------------------------------
गोलू: ये तुम हर पेग के बाद जेब से निकाल कर क्या देखते हो ?
में: बीवी की फोटो, जब सुन्दर लगेगी तो इसका मतलब चढ़ गयी है
------------------------------------------------
बीवी शराबी पति को सुधाने के लिए रात में काले कपडे पहनकर घर के बहार खड़ी हो गयी।
पति: तुम कौन हो?
पत्नी: चुड़ैल...? 👻
पति: हाथ मिला .. मै तेरी बहन का पति...!
😄😄😄
------------------------------------------------
शराबी: तू मोटी, काली कलूटी, दांतली कही की।
औरत: तू नशेड़ी, पियक्कड़,शराबी कहीं का👿
शराबी जोर जोर से हसने लगा और बोला
"मै तो कल सुबह ठीक हो जाऊंगा पर तू तोह ऐसी ही रहेगी..!!"
😁😁😁
------------------------------------------------
शराबी भक्त : हे भगवान्, क्या आप मेरी शराब छुड़वा सकते है ?
भगवान्: हाँ बेटा !
शराबी: तो मेरी ४० बोतल पुलिस स्टेशन में ज़ब्त है, वो छुड़वा दो  ।
😆😆😆😆
------------------------------------------------
दो दोस्त दारु 🍺 पीकर गाडी 🚙चला रहे थे
तभी एक चिल्लाया: अबे कमीने दिवार है दिवार है आगे दिवार है
तभी गाडी🚙 दिवार मैं घुस गयी अगले दिन दोनों हॉस्पिटल🏥 मैं
पहला दोस्त: कमीने मैं चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था आगे दिवार है फिर भी तूने सुना क्यों नहीं ?
दूसरा दोस्त: बेवड़े गाडी तू चला रहा था ।
😀😀😀
------------------------------------------------
पप्पू ने लड़की को प्रोपोज़ किया तो लड़की ने पप्पू को खूब पीटा
चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा और बहुत घसीट-घसीट के पीटा।
पप्पू उठा और कपडे झड़ते हुए बोला, तो फिर में इंकार समझू??
😅😅😅
------------------------------------------------
पप्पू कार🚗 धो रहा था तभी वह से एक आंटी 💁गुज़री और पूछा कार धो रहे हो ?
नहीं पानी 💦 दे रहा हूँ, शायद बड़ी होकर बस 🚍बन जाए ।
😄😄😄
------------------------------------------------
पप्पू बस🚍 मे खड़ा था ब्रेक लगी तो एक लड़की 👩 पर जा गिरा
लड़की: बत्तमीज क्या कर रहे हो?
पप्पू: आईटीआई ... और आप ?
😁😁😂
------------------------------------------------
एक लड़की तेजी से स्कूटी 🛵चला रही थी
जैसे ही रेड लाइट🚦 क्रॉस की,
पुलिसवाला: मैडम गाडी साइड लगाओ
लड़की: पहली बार है माफ़ 🙏🙏कर दो न
पुलिसवाला: आपको रेड लाइट🚦 नहीं दिखी थी क्या ?
लड़की: लाइट तो दिखी थी, लेकिन तू कही नहीं दिखा, कहाँ छिपा था ?
😂😂😂
------------------------------------------------
चाँद 🌙ने गुस्सा 👿 करते हुए कहा,
"जब लड़कियाँ कुंवारी होती है, तो चाँद 🌙में अपने होने वाला पति देखती है
और जब शादी हो जाती है तो अपने बच्चो 👶से कहती है, वो देखो चंदा मामा
काम से काम रिश्ते का तो ख्याल रखे हमारी भी कोई इज़्ज़त है ब्रह्माण्ड🌟 में ।
😆😆😆
------------------------------------------------
दोस्त- और सुना क्या हाल चाल है तेरे, क्या चल रहा है ज़िन्दगी में ?
दूसरा दोस्त - बास कुच ख़ास नहीं, बड़ो का आशीर्वाद 👴, पत्नी के ताने 👩, दर्द भरे गाने ♭, बाकी भगवान् 🙏जाने !!
😅😅😅
------------------------------------------------
लड़की वाले: हमे लड़का पसंद नहीं है ।
जी! ये पसंद तो हमे भी नहीं अब क्या करे घर से निकाल दे क्या !!!!!!
😂😂😂
------------------------------------------------
गुरूजी : बताओ घरबार किसे कहते है, एक पति के जीवन में इसके महतव की विवेचना करो ??
छात्र: गुरु जी घरबार का एक पति के जीवन में बड़ा महतव है। घर में पत्नी द्वारा उत्पन्न किये गए उत्पात और तनाव   से मुक्त होने हेतु पति घर से बार में चला जाता है और बार में ज्यादा चढ़ जाने पर बार से घर आ जाता है। घर और बार के इस चक्र को ही घरबार कहते है।
😄😄😄
------------------------------------------------
एक दिन एक मैडम ने एक बच्चे से पूछा स्कूल क्या है ?
बहुत ही शानदार जवाब मिला
"स्कूल वो जगह है जहां हमारे पापा को  लूटा जाता  है और हमे कुटा जाता है ।
------------------------------------------------
टीचर: ग़ज़ल और भाषण में क्या अंतर है।
स्टूडेंट: पराई स्त्री का हर शब्द ग़ज़ल है और अपनी बीबी का हर शब्द भाषण !
टीचर ने आज शाम स्टूडेंट को बियर🍺 पीने बुलाया  है ।
😂😂😂
------------------------------------------------
मास्टर जी पप्पू का लंच खा गए,
मास्टर: बेटा घर जाकर मेरा नाम तो नहीं बताओगे न ?
पप्पू (मासूम आवाज़ में बोला) - जी मैं, कह दूंगा कुत्ता 🐶खा गया
😅😅😅
------------------------------------------------
साईकिल 🚲वाले ने एक आदमी को टक्कर💥 मार दी और बोला भाईसहाब आप बोहोत किस्मत वाले हो
आदमी: एक तो तूने मुझे टक्कर 💥 मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ?
साईकिल वाला: आज छुट्टी है तो साईकिल 🚲चला रहा हूँ नहीं तो में ट्रक🚚 चलता हूँ !!!!!
😂😂😂
------------------------------------------------
एक धर्मगुरु एक शराबी को बोला
"इतना दारु🍺 पियोगे तो मृत्यु के बाद नर्क में जाओगे" ।
शराबी: "तो जो दारु बेच रहा है उसका क्या होगा?"
धर्मगुरु: "वो भी नर्क में जाएगा"
शराबी: फिर जो आदमी शराब की दूकान के आगे नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?"
धर्मगुरु: "उसको भी नरक में जाना पड़ेगा"
शराबी: "तो क्या प्रॉब्लम है? नर्क ही ठीक है
😁😁😁
------------------------------------------------
गर्ल: सो गया मेरा शोना?
बॉय: हाँ
गर्ल: तो फिर रिप्लाई कैसे दिया मेरे शोने ने ??
बॉय: मै शोने का बाप बोल रहा हूँ बहुरानी सो जाओ अब, exam है कल तेरे शोने के.. आर वो फ़ैल हो गया ना...
तो तेरे शोने को ऐसा धोऊंगा की सोने लायक नहीं बचेगा ..समझी
😆😆😆
------------------------------------------------

महिला: मुझे मेरे पूर्व पति से फिरसे शादी करनी है
अधिकारी: अभी आठ दिन पहले ही तो आपका तलाक करवाया है फिर क्यों?
महिला: वो तलाक के बाद बहुत खुश दिख रहे है और मई ये बर्दाश्त नहीं कर सकती
------------------------------------------------
पुलिस:  तुमने एक ही दूकान में लगातार तीन दिन चोरी की
चोर: मैंने सिर्फ एक दिन अपनी बीबी के लिए सूट चोरी किया बाकी दो दिन तो कलर बदलने गया था ..
😂😂😂
------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं