Husband Wife Jokes In Hindi|पति-पत्नी चुटकुले हिंदी में
पति-पत्नी चुटकुले हिंदी में
शादी शुदा मर्द 💑 उदास होता है तो यार दोस्त पूछते है की क्या हुआ,
जवाब होता है यार कुछ नहीं तेरी भाभी 👧 से कहासुनी हो गयी,
जबकि "कहा" कुछ नहीं होता सिर्फ "सुनी" होती है !!!!!!
😂😂😂
😂😂😂
-------------------------------
पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था 👿
पति- मई डरता नहीं तुमसे 👿
पत्नी- तुम डरते तो हो। पहली बार जब तुम मुझे देखने आये ४-५ लोगो को साथ आये।
जब मुझे लेने आये तब २०० लोगो को लेकर आये ।
मुझे देखो मैं अकेले चले आयी, बात तो करो .......की डरता नहीं हूँ !😇
😆😆😆
😆😆😆
-------------------------------
दुनियादारी का फर्क तब समझ में आया जब एक कुंवारे के दरवाजे पर लिखा देखा "Sweet Home"
और शादी शुदा के दरवाजे :"ॐ शांति ॐ"😅😅
-------------------------------
प्रेम: इस दिन का तो मुझे कब से इंतज़ार था।
चंपा: तो मैं जाऊं।
प्रेम: ना! बिलकुल ना !
चंपा: क्या तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो?
प्रेम: हाँ ! पहले भी करता था, करता हूँ और करता रहूँगा !
चंपा: क्या तुम कभी मेरे साथ धोखा करोगे?
प्रेम: ना ! इस से अच्छा तो यह होगा की मैं मर ही जाऊं।
चंपा: क्या तुम मुझे हमेशा प्यार करोगे ।
प्रेम: हमेशा
चंपा: क्या तुम मुझे कभी मारोगे ?
प्रेम: ना ! मैं ऐसा आदमी नहीं हूँ।
चंपा: मैं क्या तुम पर भरोसा कर सकती हूँ ?
शादी के ५ साल बाद ....
अब इसे निचे से ऊपर की और पढ़े!!
😄😄😄
😄😄😄
-------------------------------
एक नव विवाहित जोड़ा बर्तन की दूकान मैं झगड़ 💢 रहा था।
पत्नी: " ये वाला स्टील का गिलास लो"
पति: "नहीं, जरा और बड़ा गिलास लेंगे"
दुकानदार: "साहब जी, महिला दिवस भले ही चले गया है, लेकिन मैडम जो कह रही है वही गिलास ले लीजिये ना "
पति: अरे भैया तुम्हे बेचने की पड़ी है लेकिन इस छोटे से ग्लास में मेरा हाथ घुसता नहीं है, मैं इसे माँजूंगा कैसे ?
दूकानदार की आँखों में आंसू 😂 आ गए ।
😁😁😁
😁😁😁
-------------------------------
बीवी: जब में शादी कर कर यहाँ आयी थी तो घर में बहुत मच्छर 🦟🦟थे अब बिलकुल नहीं है, ऐसा क्यों?
हस्बैंड: हमारी शादी होने के बाद मच्छरों 🦟 ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया कि अब तो परमानेंट खून 🩸पीने वाली आ गयी है हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं ।
😂😂😂
😂😂😂
-------------------------------
लड़कियों के मजे है ।💆
शादी से पहले पापा की पारी,👼
शादी के बाद घर कि लक्ष्मी ।🙏
लड़को का क्या है,👨
शादी से पहले पापा से पीटते 👊 थे,
शादी के बाद बीवी से।👋
-------------------------------
अगर पत्नी की तबियत ठीक नहीं हो,😨
तो उसे अस्पताल के बदले साडी की दूकान में ले जाए
फिर भी आराम ना आए तो सुनार की दूकान में ले जाए
तुरंत आराम मिलेगा ।😀😀😀
-------------------------------
पति: संसार की सभी औरते चुड़ैल 👹 होती है।
पत्नी गुस्से में, "आपका मतलब मई भी चुड़ैल हूँ?"
पति: अरे नहीं, तू तो रानी 👸 हो।
पत्नी गले लगते हुए बोली, "सच में मैं रानी हूँ?"💖
पति: हाँ, उन सब की।😈😂😂
-------------------------------
सुना था की wife को बहस 👿 से नहीं जीत सकते तो अपनी मुस्कान 😀 से हराओ।
मैंने आज कोशिश की तो वो बोली :-
**आजकल ज्यादा हंसी आ रही है तुमको**
**लगता है तुम्हारा भूत उतरना पड़ेगा**
😆😆😆
😆😆😆
-------------------------------
पति: आजकल तुम ना सिगरेट 🚬 पीने से रोकती हो, ना शराब 🍷 पीने से, क्या सब शिकायते ख़तम?
पत्नी: नहीं, LIC वाला परसो ही सब फायदे बता के गया है !!
😉😉😉
😉😉😉
-------------------------------
एक औरत "विधवा पेंशन" का फॉर्म भरने गयी 💃
अधिकारी: कितना समय हो गया है आपके पति को गुज़रे?👤
महिला: वो तो अभी घर 🏡 पर ही है
अधिकारी: फिर आप फॉर्म 🖹 क्यों भर रही है?
महिला: साहब, सरकारी काम में टाइम ⌚ तो लगता है न !
जबतक होगा तबतक मर ही जाएंगे ।
😁😂😁
😁😂😁
-------------------------------
'मस्तानी' बाजीराव की दूसरी बीवी थी, 👩👩
जिसे वो बेहद प्यार 💗💖करता था
'मुमताज' शाजहाँ की आठवीं बीवी थी 👧👧
जिसे वो भी बेहद प्यार करता था 💗💖
इतिहास गवाह है की किसी ने भी पहली बीवी से प्यार 💘 नहीं किया ....
-------------------------------
शादी से पहले ही दुनिया घूम 🛄 लेनी चाहिए,
क्यूंकि शादी के बाद दुनिया ही घूम 😱जाती है।
😃😂😁
😃😂😁
-------------------------------
Interviewer ने पति से पूछा आपने शादी क्यों की ?❓❓
पति: बस ऐसे ही मस्ती के लिए😂😂
Interviewer पत्नी से: और आप ने ? ❓❓
पत्नी: वही, मस्ती उतारने के लिए...!💦😂😂
-------------------------------
ज़िन्दगी के उस दौर से गुज़र रहा हूँ साहब
.
पुराने गाने सुनु तो बीवी कहती है "किसकी याद में मरे जा रहे हो"
.
नए ज़माने के गाने सुनो तब भी कहती है बड़ी जवानी छा रही है ..!!!
😆😆😆
😆😆😆
-------------------------------
लोग kitchen 🔪 में AC 🔌 क्यों नहीं लगते?
जिनकी लुगाई खाना बनती है वो AC 🔌 अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते,
और जो अफ़्फोर्ड कर सकते है उनकी लुगाई खाना नहीं बनाती !!
😂😂😂
😂😂😂
-------------------------------
जंवाई: ससुरजी आपकी बेटी में दिमाग 🧠 नाम की कोई चीज़ ही नहीं है..
ससुर: बेटा तुमने तो उसका हाथ मांगा ✋ था, दिमाग 🧠 की तो कोई बात ही नहीं हुई थी..
😁😁😁
😁😁😁
-------------------------------
पत्नियाँ चाहते है की पति उन पर मरे
.
जब मरता है तो बोलती है 'कही और जाकर मरो'
.
जब कही और जाकर मरता है तो बोलती है 'कहाँ मर गए थे'
.
'पत्नी को समझाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है'
😂😂😂
😂😂😂
-------------------------------
बीवी: सुनो जी में, मेरे पुराने कपडे 👚 डोनेट कर दूँ क्या?
पति: अरे फेक दे क्या डोनेट करना?
बीवी: नहीं जी दुनिया में बहुत सी गरीब , भूखी प्यासी औरतें है, कोई भी पेहेन लेगा
पति: तू बस इतना सोच, तेरे नाप के कपडे 👚 जिसको आ जाए वो भूखी प्यासी थोड़ी ना होगी
.
पति अब घर 🏠 से फरार है
😃😃😃
😃😃😃
-------------------------------
पत्नी (गुस्से में 👿👿) - अगर तुम अकल से काम करते तो हर महीने इतनी बचत करते की मेरे लिए काम से काम दो साड़ियां खरीद लेते।
पति (मुस्कुरा कर 😄😄) - अगर में अकाल से काम लेता तो मुझे साड़ियां खरीदने की नौबत ही नहीं आती..
😂😂😂
😂😂😂
-------------------------------
पत्नी (गुस्से में 😡😡) - मैं तंग आ गयी हूँ रोज़ की कीच-कीच से, मुझे तलाक़ चाहिए।
पति- ये लो चॉकलेट 🍫 खाओ।
पत्नी(रोमांटिक होते हुए 💖) - मन रहे हो मुझे।
पति - नहीं रे पगली! माँ कहती है अच्छा काम करने से पहले मीठा खा लेना चाहिए !!
😁😁😁
😁😁😁
-------------------------------
भाषा का फर्क देखिये
.
अगर पत्नी को हिंदी में कहो की तुम हत्यारन लग रही हो, तो दो दिन तक खाना नहीं मिलेगा
.
लेकिन अगर आपकने उर्दू में कहा कि कातिल लग रही हो तो शाम की चाय भी पकोड़ो के साथ मिलेगी
.
और अगर आपने इंग्लिश में कह दिया बेबी यु आर लुकिंग किलर तब तो डिनर आपकी ही पसंद का बनेगा।
-------------------------------
पति: आज खाने में क्या बनाओगी?
पत्नी: जो आप कहो
पति: दाल-चावल बना दो
पत्नी: अभी कल ही तो खाया है
पति: तो रोटी बना दो
पत्नी: बच्चे नहीं खाएंगे
पति: तो छोले पूरी बना लो
पत्नी: मुझे हैवी लगता है
पति: अंडे की भुजिया बना लो
पत्नी: आज गुरुवार है
पति: पराठे??
पत्नी: रात को पराठे कौन खाता है ?
पति: होटल से मंगवा ले?
पत्नी: रोज़-रोज़ होटल का नहीं खाना चाहिए
पति: कढ़ी-चावल?
पत्नी: दही नहीं है
पति: इडली-सांभर
पत्नी: उसमे टाइम लगता है, पहले बोलना चाहिए था न
पति: मैगी ही बना लो उसमे टाइम नहीं लगता
पत्नी: वह कोई मील थोड़ी है पैट नहीं भरता
पति: फिर अब क्या बनाओगी ?
पत्नी: जो आप कहो
😂😂😂
😂😂😂
-------------------------------
मइके से हमारी मैडम 👧 फ़ोन 📲 पर बोली "क्या तुम हमे याद करते हो?"
हमने कहा " 'पगली' याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप न कर जाते !"
😂😂😂😂
😂😂😂😂
-------------------------------
very nice article bhai
जवाब देंहटाएंपढें कुछ मजेदार चुटकुले | hindi jokes (chutkule) | very funny jokes in hindi