कोई घर नहीं होता औरत का

women empowerment

कोई घर नहीं होता औरत का

जहाँ जन्म लेती है वो पिता का 
जहाँ भेज दी जाती है वो पति का 
जहाँ जाना चाहती है वो सपनो का 
कोई घर नहीं होता औरत का 

रानी तो कहते है उसको 
पर ठौर तो होता नहीं कही भी 
पूरी उम्र कड़ी रहती है 
मन के द्वारे 
सहती है बटवारे 
झेलती है अंगारे 
टूटती है बिखरती है
जुड़े रहना सीखती है 
पर जुड़ नहीं पाती है 

हर घर से अपने टुकड़े समेट कर 
मन और देह की जर्जरता को जोड़े रखती है 

क्यूंकि कोई घर नहीं होता औरत का 

कोई टिप्पणी नहीं