परिवर्तन पर हास्य कविता by दिनेश दिग्गज
शादी में परिवर्तन
शादी 💑 के मंडप में दूल्हा-दुल्हन ने केवल 3.5 फेरे लगाए
यह द्रष्य देखकर पंडित जी घबराये😵
बोले सुखी दाम्पत्य जीवन बिताना है
तोह पुरे 7 फेरे लगाना है
तभी दुल्हन बोली 7 फेरे लगाकर क्या करेंगे
आज कल तोह २०-२० का ज़माना है
अरे पंडित जी इस २०-२० के ज़माने में हर चीज़ बिक जाएगी
अगर शादी टिकनी होगी तोह आधे फेरे में ही टिक जायेगी 😜॥
परम्पराओं में परिवर्तन
परमानेंट गर्लफ्रेंड 👬 की टेम्पररी बेवफाई से परेशान
जब अत्महत्या करने लगा एक नौजवान 👮
तोह मेने कहा क्यों रे तू आत्महत्या कर रहा है
तुझे प्यार 💓 करने का सेंस नहीं है
वह बोलै में आत्महत्या इसलिए कर रहा हूँ क्युकी
मेरे मोबाइल 📱 में बैलेंस 💰 नहीं हैं
मेने कहा यार अजीब द्वंद्व है
भला आत्महत्या का मोबाइल के बैलेंस से क्या सम्बन्ध है
वह बोलै बैलेंस न होपाने के कारन म लूटा गया
मेरी इस टेम्पररी समस्या का फायदा मेरा दोस्त 👦 उठा गया
उसने मेरी गर्लफ्रेंड 👩 को राइट टाइम पर राइट कॉल करकर राइट चॉइस कहा
वोह आयी उसके साथ चली गयी और में देखता रहा
मेने कहा तू टेंशन मत पाल
आज कांटे 💣 से कांटे 💣 निकाल
मत खराब कर अपना भेजा
वोह तेरी गर्लफ्रेंड को ले गया
तू उसकी गर्ल फ्रेंड को लेजा😆
क्यूंकि तेरी समस्या का यही समाधान और यही एक अंतिम छोर है
अरे कल तू ही तोह कह रहा था "आज कल परिवर्तन का दौर है "😜॥
राजनीति में परिवर्तन
एक नए-नए स्वस्थ मंत्री ने अपने सचिव से पूछा
प्रदेश में अंधो 👀 की कुल संख्या बताये
सचिव बोलै हुज़ूर पूरा प्रदेश ही अँधा था
तभी तोह आप चुनाव जीत पाए ।😊
चुनाव में हारे एक नेता की बीवी 👧 ने डॉक्टर से कहा
डॉक्टर साहब मेरे पतिदेव 👨 नेता हैं
पिछला चुनाव चुनाव क्या हारे बस तभी से लगा रहे हैं नींद 😴में नारे
कल विपक्षियों को झाड़ रहे थे
पलंग का चादर कुरता समझ के ही फाड़ रहे थे
मेने उनको उठाया तोह मुझसे ही जुंग हो गयी
कहने लगे क्या फायदा उठाने से⏰
अपनी विधान सभा तोह चार दिन पहले ही भांग हो गयी 😃
अब डॉक्टर साहब आप ही
नेता जी की नीड में बोलने वाली आदत कबतक और सताए गी
कल पलंग 🛏 पर पड़े पड़े चिल्ला रहे थे उधर खासको इधर तोह जनता आएगी
डॉक्टर भी था रंग में भांग की तरंग में
कहने लगे बेहेन जी आप मेरी बात पर ध्यान लगाओ
नेता जी नींद में नारा लगाए तोह उन्हें पलंग से उठा कर कुर्सी पर बिठाओ और फिर आराम से सो जाओ
दुसरे दिन जैसे ही नेता ने नींद में नारा लगाया
उसकी बीवी ने उसे पलंग से उठा कर कुर्सी पे बिठाया
और जैसे ही कुर्सी पर बिठाया तोह सभी समस्याओं के समाधान हो गए
क्यों की कुर्सी मिलते ही नेता जी गहरी नींद ⏰ में सो गए ॥
Click 👉 Fancy Text Generator 🄵🄰🄽🄲🅈 🅃🄴🅇🅃 🄶🄴🄽🄴🅁🄰🅃🄾🅁
जवाब देंहटाएंⒻⓐⓝⓒⓨ Ⓣⓔⓧⓣ Ⓖⓔⓝⓔⓡⓐⓣⓞⓡ
🅵🅰🅽🅲🆈 🆃🅴🆇🆃 🅶🅴🅽🅴🆁🅰🆃🅾🆁
Click 👉 Best Hindi Shayari websites- indishayari.com