सपना एक देखोगे, मुश्किलें हज़ार आएंगे,
लेकिन वो मंज़र बड़ा ख़ूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएंगी.
कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के, ज़माने ने समझा हमारा दौर ही बदल गया.. पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त !!
तूफ़ान में कश्तियाँ और अहंकार में हस्तियां डूब जाती हैं
अभ्यास ऐसे करो की कभी जीत ना मिली हो, प्रदशन ऐसे करो की कभी हार ना मिली हो ॥
तुम ज़िन्दगी में सबसे मजबूत या सबसे प्रतिभाशाली नहीं हो सकते
पर तुम सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी जरूर बन सकते हो ॥
जिंदगी में भरोसा सिर्फ उसपे करो जो आपकी तीन चीज़े देख सके,
आपकी मुस्कान के पीछे का दुःख,
आपके गुस्से के पीछे का प्यार,
आपकी चुप्पी के पीछे का कारण॥
ज़िन्दगी बड़ी उलझी हुई होती है,
इसके जवाब ढूढ़ने पर जीवन यर्थ मत करो,
क्यूंकि जब तुम जवाब ढूंढोगे
तोह ज़िन्दगी सवाल बदल देगी ॥
मुझे प्रशिक्षित करो तोह में सीखूंगा,
मुझे चुनौती दो तोह में आगे बढूंगा,
मुझ पर भरोसा करो तोह में जीतूंगा ॥
ज़िन्दगी में मुबारकबाद और आलोचना दोनों का सम्मान करो,
क्यूंकि एक फूल को उगने सूरज और बारिश दोनों की आवश्यकता होती है ॥
दान करो पर अपने आप को इस्तेमाल करने की अनुमति न दे, प्यार करो पर अपने दिल को गाली मत देने देना, भरोसा करो पर भोले मत बनो,
सुनो पर अपनी आवाज़ मत खोना ॥
मंजिल मिले न मिले यह तोह मुक़क्दर की बात है,
हम कोशिश भी न करे यह तो गलत बात है ॥
यह तेरा काला रंग फ़रिश्ते की खता है,
ख़ूबसूरती सूरत की होती है सीरत की नहीं ॥
इक्कीसवी सदी का बस इतना सा प्रभाव है ,
पहले अभावो में खुशियां थी अब खुशियों का अभाव है ॥
टूटने और बिखरने का चलन मांग लिया ,
हमने हालात से शीशे का बदन मांग लिया,
हम भी खड़े थे तक़दीर के दरवाज़े पर,
लोग दौलत पर गिरे हमने वतन मांग लिया ॥
तरक्की की फसल हम भी काट लेते,
थोड़े से तलवे हम भी चाट लेते,
बस मेरे लहजे में जी हुज़ूर न था ,
इसके अलावा मेरा कोई कुसूर न था,
अगर पल भर को भी में बे-ज़मीर हो जाता,
यकीन मानिये में कब का अमीर हो जाता ॥
ज़िन्दगी में कभी उदास न होना,
कभी किसी बात पर निराश न होना,
यह ज़िन्दगी एक संगर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीवन का अंदाज़ न खोना ॥
असल में वही ज़िन्दगी की चाल समझता है,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है
ज़माने की नज़र में थोड़ा सा अकड़ कर चलना सिख लो, मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तोह लोग जलाते ही रहेंगे...
खुद के बारे में न किसी पीर से पूछो न किसी फ़क़ीर से पूछो,
बस कुछ देर आँखें बंद कर अपने जमीर से पूछो ॥
जीवन में समस्याएं तोह हर दिन कड़ी है,
जीत जाते है वो जिनकी सोच बड़ी है ॥
ज़िन्दगी तुम्हे वो नहीं देगी जो तुम्हे चाहिए, ज़िन्दगी तुम्हे वो देगी जिसके तुम काबिल हो॥
मुश्किलों का आना जीवन का हिस्सा है,
उनमे हसकर बहार आना जीवन है॥
सफल वो है जो अपने दुश्मनो पर नहीं,
अपनी इच्छाओ पर विजय पा लेता है॥
ज़िन्दगी जीने के लिए लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है ॥
अगर मगर और काश में हूँ,
में खुद अपनी तलाश में हूँ ॥
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही ऐसी है जो ठोकर खा कर ही मिलती है ॥
मेरे अच्छे वक़्त ने दुनिया को बताया की में केसा हूँ,
और मेरे बुरे वक़्त ने मुझे बताया की दुनिया किसी है ॥
भीड़ का हिस्सा नहीं,
भीड़ की वजह बनो ॥
जो उड़ने का शौक रखते है,
वो गिरने का खौफ्फ़ नहीं रखते ॥
मेरी हिम्मत को काम मत आंको,
में वो हूँ जो टूटे धागों को जोड़ कर ख्वाब बन लेता हूँ ॥
बिना जोखिम के कुछ नहीं मिलता
और जोखिम वही उठाते है जो साहसी होते है ॥
इससे पहले की में लाश बन जाऊँ,
कुछ तोह ऐसा करूँगा की में ख़ास बन जाऊं॥
ज़िन्दगी को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है ॥
आपके कर्म ही आपकी पहचान है ,
वरना एक ही नाम के हज़ारों इंसान है ॥
जो सिरफिरे होते है वही इतिहास लिखते हैं, समझदार लोग तोह सिर्फ उनके बारे में पड़ते हैं ॥
ना हारना जरुरी है,
ना जीतना जरुरी है,
यह ज़िन्दगी एक खेल है,
इसे खेलना जरुरी है ॥
हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है, मान लिया तोह हार और
अगर ठान लिया तोह जीत ॥
ना कद बड़ा, ना पद बड़ा, मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा !
सबसे बड़ा गुरु ठोकर है,
खाते जाओ सीखते जाओ ॥
नींद और निंदा पर जो व्यक्ति विजय पा लेते है,
उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता ॥
जीवन में पछताना छोड़ो और कुछ ऐसा करो की
तुम्हे छोड़ने वाले पछताए ॥
संघर्ष करते वक़्त मत घबराना,
क्युकी संघर्ष के दौरान ही,
इंसान अकेला होता है, सफलता के बाद तोह सारी दुनिया साथ होती है ॥
कीमत पानी की नहीं प्यास की होती है,
कदर मौत की नहीं सांस की होती है, प्यार तो बहुत लोग करतने है दुनिया में,
पर कीमत प्यार की नहीं, विश्वास की होती है ॥
जहा प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहां नसीब को भी झुकना पड़ता है ॥
जैसे आहार वैसे विचार,
और जैसे विचार वैसा संसार ॥
हर परिस्थिति में गुस्से को काबू रखना ही
जीवन की सबसे बड़ी चुनौती और समझदारी होती है ॥
अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको
जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है ।
गलत को गलत कहने की क्षमता नहीं है
तोह आपकी प्रतिभा व्यर्थ है ।
विपत्ति से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला
आज तक कोई विद्यालय नहीं खुला ।
जीवन में सबसे ख़राब झूट वह होते है
जो हम अपने आप से बोलते है ।
घायल तोह यहाँ हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही ज़िंदा है ॥
सबको गिला है,
बहुत काम मिला है,
जरा सोचिये जितना आपको मिला है,
उतना कितनो को मिला है?
ना तीर निकालिये,
ना तलवार निकालिये,
जब तोप हो मुकाबिल,
तोह अखबार निकालिये ॥
भाषा शरीर का ऐसा अदृश्य अंग है,
जिसमे मनुष्य का सब कुछ दिखाई देता है ॥
ज़िन्दगी सवारने के लिए तोह ज़िन्दगी पड़ी है,
वो लम्हा सँवार लो जहाँ ज़िन्दगी खड़ी है ॥
दुनिया का उसूल है,
जब तक काम है,
तेरा नाम है वरना,
दूर से ही सलाम है॥
दिखावा और झूठ बोलकर व्यवहार बनाने से अच्छा है, सच बोलकर दुश्मन बना लो आपके साथ कभी विश्वाश्घात नहीं होगा ॥
हौंसले हो अगर बुलंद,
तोह मुट्ठी में हर मुकाम है, मुश्किलें और मुसीबते,
तोह ज़िन्दगी में आम है ॥
गलती उसी से होती है जो काम करता है, निक्कमो की ज़िन्दगी तोह दुसरो की बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है ॥
ढूढेंगे अगर तोह ही रस्ते मिलेंगे, मंज़िल की फितरत है खुद चलकर नहीं आती ॥
Hindi words are so beautiful and have a deep meaning. In today's blog post, we will be sharing some of the best thoughts and quotes in Hindi that you can use to motivate yourself. These quotes are sure to inspire you and help you achieve your goals! Without further ado, let's get started. सपना एक देखोगे, मुश्किलें हज़ार आएंगे, लेकिन वो मंज़र बड़ा ख़ूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएंगी. कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के, ज़माने ने समझा हमारा दौर ही बदल गया.. पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त !! तूफ़ान में कश्तियाँ और अहंकार में हस्तियां डूब जाती हैं If you need more quotes about motivation go!mywishingmsg
Really amazing content. And you wil also like these Hindi life thoughts because here I have provided more than 100 life quotes in Hindi
जवाब देंहटाएंhttps://www.howdzy.com/5-temples-with-their-horrifying-stories/
जवाब देंहटाएंHindi words are so beautiful and have a deep meaning. In today's blog post, we will be sharing some of the best thoughts and quotes in Hindi that you can use to motivate yourself. These quotes are sure to inspire you and help you achieve your goals! Without further ado, let's get started.
जवाब देंहटाएंसपना एक देखोगे, मुश्किलें हज़ार आएंगे,
लेकिन वो मंज़र बड़ा ख़ूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएंगी.
कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के,
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही बदल गया..
पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त !!
तूफ़ान में कश्तियाँ और
अहंकार में हस्तियां
डूब जाती हैं
If you need more quotes about motivation go!mywishingmsg