Best Dosti Shayari|दोस्ती शायरी
Best Dosti Shayari in Hindi दोस्ती शायरी in Hindi
friendship quotes,dosti shayari,friendship shayari, dosti shayari images, whatsapp images,quotes,Hindi shayari.
friendship quotes,dosti shayari,friendship shayari, dosti shayari images, whatsapp images,quotes,Hindi shayari.
1) जो पल पल चलती रही "जिंदगी"जो हर पल जलती रही "रौशनी"जो पल पल खिलती रहे "मोहब्बत"जो किसी पल साथ न छोड़े "दोस्ती"2) दर्द था दिल में जताया कभी नहीं,आँसू थे आँखों में दिखाया कभी नहीं,यही फर्क है दोस्ती और प्यार में,इश्क़ ने हसाया कभी नहीं,और दोस्तों ने रुलाया कभी नहीं ।3) दिल खोलो तो यारो के साथ वरनार्डॉक्टर खोल देगा औज़ारो के साथ ।4) वक़्त मिले तो देख लेना रिश्तो की किताब खोलकर , दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है।5) जिंदगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना,साथ हूँ में आपके खुद से जुदा न समझना,उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है,अगर ज़िन्दगी साथ न दे तो हमे बेवफा न समझना ।6) दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल,जो कभी नफरत नहीं करता,एक प्यारी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती,एक एहसास जो कभी दुखी नहीं होने देता,एक रिश्ता, जो कभी ख़त्म नहीं होता।7) ज़िकर हुआ जब खुदा की रेहमत का,हमने खुद को खुशनसीब पाया,तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,खुदा खुद दोस्त बन कर चला आया।8) कभी झगड़ा कभी मस्ती,कभी आँसू कभी हंसी,छोटा सा पल छोटी सी ख़ुशी,एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती,बस इसी का नाम तो है दोस्ती ।9) धीरे धीरे उम्र कट जाती है,जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,कभी किसी की याद बहुत तड़पती है,और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है,किनारो पे सागर के ख़ज़ाने नहीं आते,फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते,जी लो इन पालो को हंस कर दोस्तों,फिर लौट कर दोस्ती के ज़माने नहीं आते।10) एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,कौन कहता है 'ज़मी पे सितारे' नहीं होते।11) तिनके तिनके में बिखरते चले गए,तन्हाई की गहराइयो में उतरने चले गए,रहता था हर शाम जिन दोस्तों के साथ,एक एक कर के सब बिछड़ते चले गए।12) कुछ रिश्ते 'रब' बनाता है,कुछ रिश्ते 'लोग' बनाते है,पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है,शायद वही 'दोस्त' कहलाते है ।13) सदा मोहब्बत से बढ़ कर होती है दोस्ती,प्यार चाहता है ज़िन्दगी के हर मोड़ पर साथ,और दोस्ती कहती है तुम अपने प्यार का साथ निभाओ,हम हर मोड़ पे है तुम्हारे साथ !!!!!!
dosti par shayari hindi
जवाब देंहटाएंGood shayari लेटेस्ट हिंदी जोक्स हिंदी शायरी इश्क मोहब्बत
हटाएंGood shayari लेटेस्ट हिंदी जोक्स हिंदी शायरी इश्क मोहब्बत
जवाब देंहटाएं