Best Hindi Motivational Shayari
Best Hindi Motivational Shayari
1) जीवन में समस्याएं हर दिन नयी खड़ी है,
जीत जाते है वो जिनकी सोच बड़ी है।
2) तूफ़ान में ताश का घर नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता,
दुनिया को जीतने का हौंसला रखो,
क्यूंकि एक हार से कोई फ़कीर,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।
3) मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, तू ज़रा हिम्मत तोह कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में, तू ज़रा कोशिश तोह कर,
आंधियां सदा चलती नहीं, मुश्किलें सदा रहती नहीं,
मिलेगी तुझे मंज़िल तेरी, बस तू ज़रा कोशिश तोह कर,
राह संगर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातो से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है ।।
4) हर नयी शुरुआत इंसान को थोड़ा डराती है,
पर याद रखिये सफलता मुश्किलों के पार ही नज़र आती है ।
5) जिस तरह पतझड़ के बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते,
ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष के बिना अच्छे दिन भी नहीं आते ।
6) मंज़िले तो कब से हाथ फैलाये खड़ी है,
उन्हें बस तेरी खानगी की जरुरत है,
बस याद रखना इतना की ये वो राहें है,
जिन्हे तेरी दीवानगी की जरुरत है ।
7) हर सपने को अपनी साँसों में रखो,
हर मंज़िल को अपनी बाहों में रखो,
हर जीत आपकी है,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहो में रखो ।
8) ज़िन्दगी की कठिनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
ज़िन्दगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नहीं मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहां होता है ।
9) जिनमे अकेले चलने के हौंसले होते है,
एक दिन उनके पीछे ही काफिले होते है ।
10) कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नहीं तो, कल निकलेगा,
अर्जुन के तीर सा निशाना साध,
ज़मीन से भी जल निकलेगा,
म्हणत कर, पौधों को पानी दे,
बंजर ज़मीन से भी फल निकलेगा,
ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे,
फौलाद का भी बल निकलेगा,
जिन्दा रख, दिल में उम्मीदों को,
समंदर से भी गंगाजल निकलेगा,
कोशिशे जारी रख कुछ कर गुजरने की,
जो है आज थमा थमा सा, वो चल निकलेगा ।
11) तो क्या हुआ आज जो गिरा हूँ में,
लेकर दुगना हौंसला फिर खड़ा हूँ में,
गर होगया हूँ आज अकेला तो क्या हुआ,
देख तेरी सोच से कितना बड़ा हूँ में।
12) सब्र कर बन्दे,
मुसीबत के दिन गुज़र जाएंगे,
आज जो तुझे देखकर हँसते है,
वो कल तुझे देखते रह जाएंगे।
13) जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक़्त और हालत पर रोया नहीं करते ।
Post a Comment