Happy New Year Shayari | नए साल की शायरी
दोस्तों सबसे पहले तोह आप सभी को happy new year नए वर्ष की बहोत-बहोत शुभकामनाएँ, ईश्वर करे नया साल का नया सूरज आप की ज़िन्दगी में नयी-नयी खुशियाँ लाये, नयी हसी लाये, नए आनंद के छण लाये, आप हमेशा सुखी रहे, समृद्ध रहे और खूब मस्त रहे, स्वस्थ रहे, व्यस्त रहे और हमेशा हस्ते रहे। दोस्तों नया साल आ रहा है, हमारे जीवन में एक नया सवेरा लेकर । इस दिन लोग अपने जीवन की एक नयी शुरुआत करते है, इस दिन लोग अपने जीवन में एक नया संकल्प लेते है और नयी-नयी चीज़ो को आज़माते है। नए साल के इस अवसर पे लोग अपने परिवार, दोस्त, सगे-सम्बन्धिओं व रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देते है, उन्हें Happy New Year Shayari मैसेज करते है ग्रीटिंग कार्ड्स देते है,व्हाट्सअप कोट्स भेजते है । शायरी से हम अपनी बात बड़े ही अनोखे व प्यारे तरीके से व्यक्त कर सकते है, शायरी दिल को छू जाती है इसीलिए हम आप के लिए कुछ चुनिंदा नए साल की शायरी Happy New Year Shayari लाये है जो आप सभी को भेज कर उनके नया साल की एक खुशनुमा शुरुआत कर सकते है। इस नए साल मेरी दुआ है की आप और आपका परिवार खुश रहे, खुशहाल रहे, चिंता मुक्त रहे, बुराई आप से दूर रहे, आप अच्छे कर्म करे, आप अपना और अपने परिवार का नाम खूब रोशन करे और हस्ते रहे और मुस्कुराते रहे।
अप्प सभी को Happy New Year नया साल मुबारक हो । दोस्तों इस वेबसाइट पे हर त्यौहार के लिए शायरी, कोट्स, जोक्स और कविताएं है जिन्हे पड़ के आप खुश हो जायेंगे, अगर आपको अच्छा लगे कृपया अपने दोस्तों और रिश्तेदारों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे शेयर करे, आप के ऐसे करने से मुझे और शायरी, कोट्स, जोक्स और कविताएं लिखने की प्रेरणा मिलेगी ।
Happy New Year Shayari | नए साल की शायरी
1) पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करे यह ही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम, नए साल के जश्न में धूम मचाओ तुम ।
Happy New Year!!
2) गुल को गुलशन मुबारक, चाँद को चांदनी मुबारक,शायर को शायरी मुबारक, आपको हमारी तरफ से,नया साल मुबारक ।
Happy New Year!!
3) सुनहरे सपनो का झंकार लाया है नववर्ष, खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,आपकी राहो में फूलो को बिखराकर लाया है नववर्ष, महकी हुई बहरो की खुशबू लाया है नववर्ष ।
Happy New Year!!
4) भुला दो बिता हुआ कल, दिल में बसाओ आने वाला कल,हंसो और हसाओ चाहे जो भी हो पल, खुशियाँ लेकर आएगा ये आने वाला कल ।
Happy New Year!!
5) नव वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ सन्देश,हर दिन आये आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष ।
Happy New Year!!
6) हम आपके दिल में रहते है, सारे दर्द आपके सहते है,कोई हमसे पहले विश न करदे आपको, इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है ।
Happy New Year!!
7) ऊँचा उड़ कर जाना है,इस साल आस्मां छू कर दिखाना है ।
Happy New Year!!
8) रौशनी है नयी आया है दिन नया,खुशियाँ भरने जीवन में आया साल नया ।
Happy New Year!!
9) तेरे नाम को अपने होठो पे सजाऊँ में,तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ में,दुनिया तुम्हे ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊँ में ।
Happy New Year!!
10) नया साल आये बनके उजाला,खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला ।
Happy New Year!!
11) आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,यह नया साल सच कर जाए,नए साल की हार्दिक सुभकामनाएँ।
Happy New Year!!
12) हर साल आता है, हर साल जाता है,इस साल आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है ।
Happy New Year!!
13) बीत गया जो साल उसे भूल जाए,इस नए साल को गले लगाएकरते है दुआ हम रब से सर झुका के,इस साल आपके सारे सपने पुरे हो जाए,नव वर्ष की हार्दिक सुभकामनाएँ ।
Happy New Year!!
14) इस नए साल में खुशियों की बरसात हो,प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो,रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए,सभी के दिलों में ऐसी चाहते हो ।
Happy New Year!!
15) उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,खिलता हुआ फूल खुश्बू दे आपको,आने वाला है नया साल,हज़ार खुशियाँ दे आपको।
Happy New Year!!
16) नया रंग हो नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,नए गगन को छु लेने का मन हो विश्वास नया,नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदले रंग,नयी बहरे लेकर आये जीवन में मधुमास नया ।
Happy New Year!!
17) सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,यही दुआ है दिल की गहराइयों से!!नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
Happy New Year!!
18) जब से ये नया साल आया ! जुबा पे तेरा नाम लाया !!छुपते – छुपते मिलना हैं होता ! मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !!
Happy New Year!!
19) इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल !
Happy New Year!!
20) भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये;जिसे आप चाहते हो,वो आपके पास आ जाये!आप नए साल में कुंवारे न रहे;आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये!नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy New Year!!
21) आप इसी तरह हस्ते रहे,हस्ता रहे हमारा यह संसार,संसार में कोई भी न हो परेशानी का शिकार,इस नए साल में न कोई चिंता हो न हो कोई तकरार,सिर्फ रहे संसार में शांति सम्मान और प्यार,इस नए साल में हर दिन बने खुशियों का त्यौहार ।
Happy New Year!!
Real beautiful Article, Thanks for sharing!
जवाब देंहटाएंTOP Happy New Year Messages In Hindi 2020