दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश | Happy Diwali Wishes


दिवाली शायरी सन्देश, शुभ दीपावली मैसेज, Diwali, happy diwali quotes, happy diwali sms, happy diwali wishes,

दिवाली यानी की अंधेरो पे उजाले की  विजय का त्यौहार। दिवाली यानी की खुशियों का त्यौहार। दिवाली यानी की ज़िन्दगी रोशन करने का त्यौहार। दिवाली यानी की तमाम अंधेरो को भूलने का त्यौहार। इस दिवाली पे मेरी ओर से ढेर साड़ी शुभकामनाये। आपके जीवन में जितनी खुशियां आप चाहते है आपको मिले। दिवाली त्यौहार है खुशियों का, उजालो का और महालक्ष्मी का।मेरी यही प्राथना है की पूरी दुनिया में उजाले रहे हम सब के जीवन में खुशियां रहे और महालक्ष्मी की कृपा हम सब पे बानी रहे। दोस्तों सच्चाई और अच्छे का इक छोटा सा दिया भी अपनी रौशनी से बुराई के अंडकार को हमेशा-हमेशा के लिए मिटा सकता है और इसीलिए आप सब को भी अच्छाई और सच्चाई का साथ देना चाहिए। दिवाली को सच्चाई पे अच्छाई की जीत का त्यौहार है। आप सभी को दिवाली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुबकामनाएं। रौशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आये और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे । समस्त प्रिय देशवासिओं एवं समस्त प्राणी जगत के लिए दिवाली के इस महापर्व पर हार्दिक शुबकामनाएं। आप सभी के जीवन में सुख शान्ति यस उत्तम स्वस्थ आपसी सौहार्द प्रकृति प्रेम, सभी का संगम एवं ईश्वर की कृपा सदैव ही बानी रहे ऐसी ही प्रभु से कामना है ॥ 


दोस्तों आज में लाया हूँ आपके लिए ढेर सारे दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश  Happy Diwali Wishes ताकि आप अपने प्रियजनों को Happy Diwali Wishes भेजकर  उनकी दिवाली रोशन करदे और आप के बीच प्रेम बना रहे। आप यह दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश  Happy Diwali Wishes  को व्हाट्सअप, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रियजनों, दोस्तों व रिश्तेदारों को भेजे और उनके अंदर भी सच्चाई और अच्छाई का दीप जलाये और भगवान् से प्रार्थना करे की  सबकी दिवाली खुशियों भरी हो।


1) बनाकर दिये मिटटी के,
जरा सी आस पाली है,
मेरी मेहनत खरीदो लोगो,
मेरे घर भी दिवाली है ।


2) दिवाली है रौशनी का त्यौहार,
ललए हर चेरे पे मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार,
समेत लो साड़ी खुशिया,
अपनों साथ और प्यार,
मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्यौहार ।


3) रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैया को राम जी है आये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हो आओ,
हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये ।


4) पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दिवाली पर हमारी यही शुभकामना

5) ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।

6) दीप जगमगाते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हों सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहें।

7) खुशी का तक़ाज़ा आगाज़ दे रहा है,
वो दिवाली का दीपक आवाज़ दे रहा है,
मुबारक हो आपको दिवाली की खुशिया,
ये दिल आपको सबसे पहले  मुबारकबाद दे रहा है!!

8) पूजा की थाली, रसोई मे पकवान,
आँगन मे दिया, खुशिया हो तमाम,
हाथों मे फुलझड़िया, रोशन हो जहान,
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान !!

9) दियो की रोशनी से झिलमिलता आँगन हो,
पटाखो की गूंज से आसमान रोशन हो
ऐसी आए झूम के यह दीवाली आपकी,
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो!!

10) मक्के की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, दिवाली का त्यौहार ।


11) इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये ।


12) दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार।

13) तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये।

14) दीपक की ज्योति मुबारक हो,
इस को अपना अंतर देना,
जब हवा चले,  इस के सम्मुख 
अपनी हथेलियाँ कर देना..!

15) ज्योति पर्व के दिन मिले, कुछ ऐसा वरदान,
खुशियां बरसे हर तरफ सबका हो कल्याण

16) सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर।

17) चारो और है धूम, क्यों की दीवाली है आई,
खुश रहो और अपनो को खुश करो,
आपको और आपके संपूर्ण परिवार को,
दीवाली की हार्दिक बधाई!

18) दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी ।

19) दीवाली तुम भी मनाते हो,
दीवाली हम भी मनाते है,
बस फ़र्क़ सिर्फ़ इतना है की,
हम दिए जलाते हैं,
और तुम दिल जलाते हो!!

20) दिनोदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार मे बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दीवाली का त्योहार!!

21) हर दम खुशिया हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली।
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली

22) लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापर बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज,
एहि कामना है हमारी आप  के लिए,
दिवाली की ढेरो शुभ कामनाये

23) जमाग दीपो से जगमगाता रहे ये संम्पूर्ण ब्रह्माण्ड,
चारो और खुशियों का उजाला,
हर घर, हर गली, सजी-धजी हो रंग बिरंगी रंगोली से,
मन भी सजे,तन भी सजे रौशनी से नहाकर सम्पूर्ण ये सृष्टि सजे ।
आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं

24) सुख आये शांति आये आपके जीवन में,
समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में,
रहो आप हर परेशानी से दूर
और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में..

25) राष्ट्रहित का गाला घोट कर,छेद न करना थाली में,
मिटटी वाले दिए जलाना, अबकी बार दिवाली में,
देश के धन को देश में रखना, नहीं बहाना नाली में,
मिटटी वाले दिए जलाना, अबकी बार दिवाली में॥

26) मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियो को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना
और प्यार से दिवाली मनाना..!!!

27) हर बच्चे के चेहरे पे दिखे रौनक,
और बड़ो के चेहरे पे लाली होनी चाहिए,
कोई भी शख्श न रूठे इस बार,
ऐसी दिवाली होनी चाहिए ।

28) रात को जल्दी से नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी,
सोचा विश करूँ आप को दिवाली
देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयी।

29) आपके जीवन में में खुशियां ही खुशियां हो,
और हर में सुख समृद्धि बानी रहे,
यही ईश्वर से कामना है मेरी,
दिवाली मुबारक हो ।

30) दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार

31) पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास,
रहो आप सदा मेरे दिल के पास!!

32) दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले शिकवे  सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये।

33) मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलना,
जीवन में नयी खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
शुभ दिवाली !

34) दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली

35) दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दिवाली की शुभकामनाएं!

36) दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमे याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है,दुआ है हमारी,
आप यूं ही दिये की तरह जगमगाते रहे ।

37) सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हस्ते रहे आप खुशाली ही खुशाली हो ।

38) होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..

39) दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो आप वो ख़ुशी से मंज़ूर हो जाए ।


40) दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।

41) डरी है उजाले से रात कितनी भी हो काली,
जलाकर प्रेम का दीपक मनाये अपनी दिवाली

42) दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो
जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां।

2 टिप्‍पणियां: